logo

अहमदाबाद में भी अंडे मांस मच्छी नॉनवेज की ठेला गाड़ियों को हटाने के आदेश जारी किए गए

गुजरात में अन्य शहरों के बाद अहमदाबाद में भी अंडे मांस मच्छी नॉनवेज की ठेला गाड़ियों को हटाने के आदेश जारी किए गए शहर में ट्राफिक समस्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया था एएमसी के अधिकारियों द्वारा यह जानकारी दी गई थी के अंडे वह मांस मच्छी की ठेला गाड़ियों पर गंदगी होने के कारण बीमारियां होने का भय है जिसके बाद एमसी अधिकारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि अहमदाबाद में भी शहर के रोड किनारे लगने वाले ठेला गाड़ियों को हटाया जाएगा मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र भाई पटेल ने एक मंच के माध्यम से कहा कि केवल मांसाहारी होने के कारण इसे नहीं हटाया जा रहा है जनता के स्वास्थ्य को देखते हुए अंडे मांस मच्छी और चिकन मच्छी की लाशों को उठाया जा रहा है परंतु उन्होंने स्पष्ट नहीं किया गया है कि अन्य शाकाहारी लारी को हटाया जाएगा या नहीं जहां पर खुले में कई खाने की वस्तु बेची जा रही है। ऐ एम सी अधिकारियों के अनुसार स्कूल हॉस्पिटल गार्डन शॉपिंग मॉल के आसपास मुख्य मार्ग पर किसी भी प्रकार की अंडे मांस मच्छी के ठेला गाड़ियों को नहीं लगाने दिया जाएगा ऐसा करने वाले पर कार्यवाही की जाएगी। 

1
14784 views